दिल्ली की वायु गुणवत्ता गम्भीर श्रेणी में, व्यापारियों ने की पीएम से पड़ोसी राज्य सरकारों की आपात बैठक बुलाने की मांग

By: Shilpa Sun, 05 Nov 2023 3:56:34

दिल्ली की वायु गुणवत्ता गम्भीर श्रेणी में, व्यापारियों ने की पीएम से पड़ोसी राज्य सरकारों की आपात बैठक बुलाने की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली के चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर त्योहारी माहौल में वायु प्रदूषण की वजह से कारोबार पर पड़ रहे असर पर चर्चा करने के लिए तुरंत दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश की सरकारों की आपात बैठक बुलाने की मांग की है।

गौरतलब है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार नहीं हो रहा है। राजधानी और आसपास के शहर धुंध में घिरे हुए ‘गंभीर’ श्रेणी में बने हुए हैं। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि AQI 7 नवंबर तक ‘गंभीर’ रहने की आशंका है। इसके बाद छह दिनों तक इसके ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है। फिलहाल दिल्ली, नोएडा की हालत काफी खराब है। राजधानी की हवा जहरीली जैसी हो गई है। घर के अंदर भी आम लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। खास तौर पर दमा पीड़ितों की हालत काफी खराब है। आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बढ़ रही हैं।

आंकड़ों के मुताबिक नवंबर के पहले सप्ताह में हवा का यह ‘गंभीर’ दौर वर्ष 2019 के बाद से लगातार जारी है। शनिवार शाम 7 बजे 24 घंटे का औसत AQI 433 था। यह सुबह 9 बजे 407 के आंकड़े से और खराब हो गया। यह शुक्रवार को दर्ज किए गए 475 के प्वाइंट से थोड़ा ही कम था, जो इस सीज़न में अब तक का सबसे अधिक है।



इन दिनों जो हालात है वह पिछले कुछ दिनों से लगातार बने हुए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक वैज्ञानिक के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र पर शांति की स्थिति बनी हुई है, जहां सुबह 7 बजे दृश्यता केवल 500 मीटर थी और शाम 4 बजे के आसपास दृश्यता केवल मामूली सुधार के साथ 600 मीटर हो गई। पालम में उत्तर-पश्चिम दिशा से 4 किमी प्रति घंटे की धीमी गति से हवा चली, जहां सुबह 7 बजे दृश्यता 400 मीटर और शाम 4 बजे के आसपास 1,000 मीटर थी।

पूर्वानुमान संकेत कर रहे हैं कि ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) जारी रहने की आशंका है, क्योंकि कम हवा की गति के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम या दिल्ली के उत्तर से आने वाली हवाएं जो पराली जलाने का धुआं राष्ट्रीय राजधानी में ला सकती हैं, कम से कम 7 नवंबर तक बनी रहेगी।

रविवार को हवा की दिशा दिल्ली के उत्तर-पश्चिम या उत्तर दिशा से 6 से 8 किमी प्रति घंटे की धीमी गति से रहने की संभावना है। हवा की गति सोमवार को भी वैसी ही रह सकती है, हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम या उत्तर-पूर्व से होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com